Rohit’s Blog!

Being in this world…

कब खत्म होगा ये अंधविश्वास

जब मैं अंधविश्वास से भरे ऐसे समाचार पढ़ता हूँ तो लगता है ना जाने हम कौन से युग मैं रहते हैं|

राजकोट. ग्यारह माह के एक मासूम को अंधविश्वास के कारण दागे जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। विशाल नामक यह बालक एक सप्ताह से अंडकोषों की सूजन से पीड़ित था। घर आए एक साधु ने उसके माता-पिता को बच्चे को दागने की सलाह थी। इसके बाद उसने लौंग गर्म कर मासूम के अंडकोशों को दाग दिया था। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस प्रकार की घटना निंदनीय है|

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *